• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस कंटेनर से टकराई, नौ घायल

ByJanwaqta Live

Jul 26, 2023

कानपुर दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस रायपुर रनियां में आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इससे बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे के बाहर है। गनीमत रही कि बस में अन्य यात्री घायल नहीं हुए।

स्लीपर बस दिल्ली से बिहार के पटना जा रही थी। उसमें 25 यात्री सवार थे। बुधवार सुबह नौ बजे करीब बस रायपुर पहुंची थी चालक के झपकी आने पर आगे चल रहे कंटेनर से वह टकरा गई। इससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने घायल हुए नौ लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को इलाज के ल‍िए जिला अस्पताल भेजा।

घायलों में कानपुर मेडिकल कालेज परिसर निवासी 28 वर्षीय चंदन, उसका साथी 22 वर्षीय वरुण, वहीं की 26 वर्षीय ललिता, शिवली के 40 वर्षीय अमित कुमार, नरगिस खातून, जमीरा, रूखसार, साबिर व राजस्थान सीकर का सरवन हैं।सभी की हालत खतरे से बाहर है। रनियां थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि गनीमत रही कि कोई अधिक घायल नहीं हुआ है। बाकी यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य स्थल पर रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *