• Wed. Jan 28th, 2026

रबर की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाह

ByJanwaqta Live

Feb 28, 2025

हरिद्वार,। जिले के रुड़की में एक रबर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसे देखते ही मौके पर अफरातफरी मच गयी। जबतक आग को काबू करने के उपाय हो पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू माने के बाद दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
मिली  जानकारी के अनुसार मनीष जैन निवासी दिल्ली की रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रबर की फैक्ट्री है। बताया गया है कि इस फैक्ट्री में टायरों के ऊपर चढ़ने वाली लेयर बनाई जाती है। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और धुंआ निकलने लगा। किसी शख्स ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर से धुंआ निकल रहा है। इस पर उसके द्वारा अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई। फैक्ट्री में आग लगता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसी बीच आग लगने की जानकारी किसी ने दमकल विभाग को दे दी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को बुलाना पड़ा। तब जाकर दमकल कर्मियों द्वारा करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *