देहरादून,। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की इंश्योरेंस अवेयरनेस कमेटी के को-चेयरपर्सन वेंकी अय्यर ने कहा, “पेंशन पाने वालों की आमदनी पर टैक्स का असर ज़्यादा पड़ता है। हमारा मानना है कि पेंशन पर टैक्स की व्यवस्था को अन्य फिक्स्ड-इंटरेस्ट साधनों के अनुरूप बनाया जा सकता है, जहाँ केवल ब्याज या मुनाफे पर ही टैक्स लगाया जाए।
इससे रिटायरमेंट के बाद पेंशनधारकों के हाथ में आने वाली आमदनी बढ़ेगी और जीवन बीमा के ज़रिए लंबी अवधि की बचत को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, जो पेंशनधारक अपनी पूरी राशि यानी कॉर्पस को कम्यूट नहीं करते हैं, उन्हें स्टैंडर्ड डिडक्शन की सुविधा दी जानी चाहिए। इससे सभी पेंशनधारकों के लिए टैक्स में समानता सुनिश्चित हो सकेगी।”
