देहरादून,। डीआईटी विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर उत्कर्ष शर्मा, जो बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) तृतीय वर्ष के छात्र हैं एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 29 उत्तराखंड बटालियन के कैडेट हैं, का चयन उत्तराखंड निदेशालय से गणतंत्र दिवस समारोह (आरडीसी)-2026 के लिए हुआ था। यह चयन एक अत्यंत कठिन एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के पश्चात संपन्न होता है।यह उपलब्धि उत्कर्ष शर्मा के अनुकरणीय अनुशासन, सशक्त नेतृत्व क्षमता एवं दृढ़ संकल्प को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। इस गौरवपूर्ण अवसर के माध्यम से उत्कर्ष ने न केवल डीआईटी विश्वविद्यालय का, बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।
गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के दौरान, सीनियर अंडर ऑफिसर उत्कर्ष शर्मा को विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में आयोजित अखिल भारतीय गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने का सम्मान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उत्कर्ष ने प्रधानमंत्री रैली की कमान भी संभाली जिसे गणतंत्र दिवस समारोह का सर्वाधिक प्रतिष्ठित और गौरवपूर्ण सम्मान माना जाता है। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुकरणीय नेतृत्व और समर्पण के लिए उन्हें महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया।
डीआईटी विश्वविद्यालय, सीनियर अंडर ऑफिसर उत्कर्ष शर्मा के समर्पण, परिश्रम और राष्ट्र के प्रति अटूट सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है। उनकी यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के समग्र विकास, नेतृत्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से रेखांकित करती है। उत्कर्ष शर्मा की यह प्रेरणादायक उपलब्धि विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देने की दिशा में भी प्रेरित करती है। इस अवसर पर डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. जी. रघुराम कहते हैं कि सीनियर अंडर ऑफिसर उत्कर्ष शर्मा की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और वे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है
