रुद्रप्रयाग,। अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में तिमली बैंड के पास एक युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम तिमली बैंड से आगे एक युवक मोबाइल फोन पर बात करते समय अरविंद राणा उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह राणा निवासी ग्राम मठिया, पोस्ट आफिस बक्सीर तहसील बसुकेदार संतुलन बिगड़ने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अगस्तमुनि पुलिस एवं आपदा राहत टीमे राहत एवं रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। कठिन परिस्थितियों, घने जंगल और खतरनाक ढलान के बावजूद टीम ने खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुंच बनाई और स्ट्रेचर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में 108 एम्बुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आम जनमानस से पहाड़ी मार्गों पर चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की। थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
मोबाइल पर बात करते-करते गहरी खाई में गिरा युवक
