ऊखीमठ,। मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत गैड़ बष्टी के मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत के अधीन विकसित करने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने गांव पहुंचकर ग्रामीणो के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की, साथ ही विभिन्न विभागो के अधिकारियो ने विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियो की ओर से तैयार कार्ययोजना को जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजी जायेगी। शासन से मंजूरी मिलने पर गैड़ बष्टी गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के रूप मे विकसित किया जायेगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी पंवार ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार शासनादेश के अनुसार गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के रूप मे विकसित किया जाता है तो गांव के काश्तकार आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ गांव मे पर्यटन गतिविधियो को बढ़ावा मिलेगा। प्रधान संगठन ब्लॉक महामंत्री मदन भट्ट ने कहा कि गैड़ बष्टी के प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा अन्य काश्तकारो के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है। गांव का चयन मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के रूप मे होने से गांव को विशिष्ट पहचान मिलेगी। सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीरेन्द्र मोहन घिल्डियाल ने ग्रामीणो को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम की विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियो को शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण बलवीर राणा ने गैड़-बष्टी तीन किमी मोटरमार्ग का शेष कार्य पूरा करने की मांग की। कहा कि बष्टी तोक के यातायात से अछूते रहने के कारण काश्तकारो को विपणन की समस्या का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणो ने बष्टी-देवरियाताल पैदल ट्रैक को विकसित करने, पैदल ट्रैक पर सोलर लाइट, शौचालय, कूड़ेदान व प्रतीक्षालय, सकिना-बष्टी पैदल मार्ग विकसित करने, गैड़-बष्टी पैदल मार्ग का सुधारीकरण करने, बष्टी गांव के मध्य जाखराजा मन्दिर का सौन्दर्यीकरण करने, गांव के काश्तकारो को 30 लाख रूपये की लागत के कृर्षि उपकरण मुहैया करवाने, गांव के विभिन्न तोको मे 40 कम्पोज पिटो का निर्माण करने तथा मनसूना-गैड़ मोटरमार्ग के शुरू मे प्रवेश द्वार बनाने सहित अनेक प्रस्ताव व सुझाव दिये।
इस दौरान जिपंस सरोज राणा, पूर्व प्रधान नरेन्द्र पंवार, सहायक कृर्षि अधिकारी दिनेश चन्द्र राणा, उद्यान प्रभारी हरेन्द्र पंवार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक मैनेजर रणजीत रावत, गिरधारी सिंह रावत, गणेश अग्रवाल, हिमांशु पाण्डेय, अजय डबराल, डा मनीष रावत, अनिल धर्म्वाण, सूरज बुटोला, देवेश नौटियाल, सरला पंवार, हेमा मनवाल, अभ्युदय जमलोकी सहित अन्य मौजूद थे।
