मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सरकारी आवास ओक ओवर तथा हि.प्र. सचिवालय में आगन्तुक / प्रतीक्षा कक्षों का लोकार्पण किया, जिससे विभिन्न कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से सचिवालय व ओक ओवर में मिलने भेंट करने के लिए आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
लोकार्पण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों से सचिवालय में अपने कार्यों को लेकर मिलने आने वाले आम लोगों को यहां पर उपयुक्त प्रतीक्षा क्षेत्र न होने के कारण असुविधा का सामाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इससे विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं तथा विशेष रूप से सक्षम लोगों को अनेक असुविधाएं होती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ओक ओवर में अपने कार्यों को लेकर आने वाले आगन्तुकों को मिलने के लिए उपयुक्त स्थान न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इन आगन्तुक/प्रतीक्षा कक्षों के बन जाने से यहां आने वाले लोगों को अब सुविधाजनक प्रतीक्षा क्षेत्र मिलेगा।

