चार दिवसीय शिमला उत्सव वीरवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ ऐतिहासिक रिज मैदान पर आरम्भ हुआ। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उत्सव का शुभारम्भ किया, जिसमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
राज्यपाल ने उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गहरी दिलचस्पी दिखाई। उपायुक्त एवं शिमला उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने इस अवसर पर राज्यपाल को सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

