• Wed. Jan 28th, 2026

लोकसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं

Byjanadmin

Sep 22, 2018


मंडी से डा. साधना ठाकुर हो सकती हैं भाजपा की प्रत्याशी

विशेष संवाददाता शिमला
आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस तो सक्रिय हैं ही लेकिन अब और दल भी अपना भाग्य आजमाने की तैयारी में लगे हैं। हालांकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी और स्वाभिमान पार्टी भी गठजोड़ बैठा रही है लेकिन इस समय भाजपा और कांग्रेस ही दो ऐसी पार्टियां है जो चुनावी दंगल में मजबूत है इसके अलावा यहां अन्य कोई दल ऐसा नही है जो लोक सभा चुनावों का मुकाबला त्रिकोना करने का दम रखता हो । हिमाचल में हमीरपुर और मंडी लोक सभा सीट महत्वपूर्ण कही जा सकती है। हमीरपुर में वैसे तो वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर का टिकट कटने का कोई चांस नहीं है लेकिन उनकी डगर आसान नहीं कही जा सकती। कांग्रेस इस चुनाव क्षेत्र में किसी नए चेहरे को उतारना चाहती है। ऐसे में हमीरपुर से राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा और बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जनसपंर्क आरंभ कर दिया है। मंडी सीट पर वर्तमान सांसद रामस्वरूप के टिकट कटने की पूरी आशंका राजनीति के गलियारों में बनी हुई है। इस बारे में एक नाम राजनीति के क्षेत्र में सबसे ज्यादा माना जा रहा है वो हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की धर्म पत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर है । राजनीति में चर्चा है कि भाजपा इस बार मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर को मंडी लोक सभा का टिकट सोंपने की तैयारी में है। अगर भाजपा डॉक्टर साधना को चुनावी मैदान में उतरती है तो वर्तमान मंत्री अनिल शर्मा और गोविंद ठाकुर सहित मंडी जिला के सभी भाजपा विधायकों पर लीड दिलवाने का भारी दवाब बनने की आशंका भी बरकरार है । वही कांग्रेस के पास ऐसा कोई भी नेता नही है जिसे लोक सभा मे उतारा जा सके , पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनके परिवार से कोई चुनाव नही लड़ेगा ऐसे में कांग्रेस के पास सबसे मजबूत टिकट का दावेदार अमित पाल है अमित पाल युवा होने के साथ वीरभद्र परिवार के एक सदस्य भी है वीरभद्र जब सता में रहे तो अमित पाल ने ओएसडी के पद पर रहकर जनता में अपनी छवि काफी लोकप्रिय बना ली है । शिमला सीट पर भाजपा के सांसद वीरेंद्र कश्यप का टिकट भी रिपीट होता नहीं दिख रहा। वहीं कांगड़ा में भाजपा के शाताकुमार भी अपनी अवस्था पार कर चुके हैं। यहां दोनों सीटों पर भी भाजपा को महनत करनी पड़ सकती है। कांग्रेस के पास दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है। वह भाजपा की घोषणा का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *