• Wed. Jan 28th, 2026

बालक राम बने सायर मेला समिति के अध्यक्ष

Byjanadmin

Sep 22, 2018

सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव – तीन वर्ष के लिए बनी कार्यकरिणी
जुखाला
जिला स्तरीय सायर मेला समिति ने चार दिवसीय मेले के समापन के बाद मेला ग्राउंड में एक बैठक का आयोजन किया ! जिसमे मेले के दौरान परिसर में फैली गंदगी को साफ़ करने का निर्णय लिया ! मेला समिति के सभी सदस्यों ने पुरे मेला स्थल की साफ़ सफाई की जिसके बाद मेला समिति का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इसे भंग किया ! जिसके बाद आगामी तीन वर्षो के लिए मुख्य संरक्षक दौलत राम ठाकुर की अध्यक्षता में समिति का चुनाव किया गया ! यह चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमे बालक राम कटवाल को अध्यक्ष चुना गया ! इसके अलावा चेंगु राम ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , भगवान दास व हीरा लाल ठाकुर को उपाध्यक्ष , हंस राज शर्मा को महासचिव तथा करोट के श्याल लाल , स्याहुला के श्याम लाल व संजीव कुमार को सचिव चुना गया ! वहीँ बृज लाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष , रूपेश भट्टी को प्रैस सचिव , सदा राम ठाकुर को वरिष्ठ सलाहकार , अमर सिंह ठाकुर को चेयरमैन अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर को क़ानूनी सलाहकार , अधिवक्ता नितिन कौंडल को सहकानूनी सलाहकार , बसंत सिंह ठाकुर तथा सुख राम नड्डा को सलाहकार नियुक्त किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *