• Wed. Jan 28th, 2026

डेढ़ करोड़ से बनेगा बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय एवं प्रशिक्षण छात्रावास भवन : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Sep 22, 2018


सिंचाई के लिए विभागीय अधिकारी नई योजनाओं की संभावनाओं को तलाशें
बिलासपुर
किसान जब आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा तो गांव के साथ-साथ प्रदेश और देश भी आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा। किसानों की आय को 2022 तक दुगणा करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य की पूर्ति के लिए बिलासपुर जिला में खुलने वाला बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय किसानों और पशु पालको के लिए कारगर सिद्ध होगा। यह उद्गार विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय एवं प्रशिक्षण छात्रावास भवन की आधारशीला रखने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि इस पाॅलीक्लीनिक में जिला के किसानों और पशुपालकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रयोगशाला के अतिरिक्त, माॅडल लैब, एक्सरे व विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि दूरदराज के पशु पालकों के लिए घरद्वार पर मोबाईल यूनिट द्वारा भी पशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी किसान/ पशुपालक जो भी डेयरी का कार्य कर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए पाॅलीक्लीनिक का लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जिला में अनेकों सिंचाई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा कृषि विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक पग उठाएं तथा नई योजनाओं की संभावनाओं को भी तलाशे ताकि किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके।

इस अवसर पर उन्होंने अलीखड्ड पर निर्मित होने वाली कृत्रिम झील, आधुनिक बस अड्डा का निर्माण तथा मुख्य अरण्यपाल के कार्यालय को पुनः जिला में लाने की मुख्य मंत्री की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि इन घोषणाओं को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम झील के निर्मित होने से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही इसके साथ ही लगभग 8 पंचायतों को सिंचाई की सुविधा भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला में साहसिक खेलों का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के लगभग आठ माह की अल्पावधि में जिला बिलासपुर में अनेकों विकासात्मक कार्यो को पूरा किया गया है और अनेकों नई योजनाओं को शुरू किया गया है ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा किसानों व पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न पंचायतों के लगभग 75 किसानों व पशुपालकों ने भाग लिया।
उपनिदेशक पशु पालन डा0 विनोद कुंदी ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा पशुपालकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी तथा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य किट भी वितरित की गई।
इस मौके जिला प्रवक्ता हंस राज, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मंजीत कौर व आशीष ढिल्लों, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, वीके पराशर, क्षि उपनिदेशक डा0 डीएस पंत, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ मंजीत के अतिरिक्त अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *