• Wed. Jan 28th, 2026

विधान सभा अध्यक्ष राजीव बिंदल करेंगे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता – विवेक भाटिया

Byjanadmin

Sep 22, 2018


अधिकारी चिन्हित पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें
जनमंच कार्यों की देखरेख के लिए होगा क्वालिटी मानीटरिंग सैल स्थापित
बिलासपुर
समस्त विभागीय अधिकारी प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत सभी चिन्हित पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से अवगत हो सकें ताकि निर्धारित योजनाओं के शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की उप तहसील नम्होल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में आयोजित होने वाले जिला में द्धितीय चरण के जनमंच कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम को जिला में और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए क्वालिटी माॅनीटरिंग सैल स्थापित किया जा रहा है जो कि आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की सभी प्रकार की गतिविधियों पर गहनता से कार्य व निरीक्षण करेगा ताकि पूर्ण सजगता व तत्परता से आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का निर्धारण व निपटारा संभव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्वालिटी माॅनीटरिंग सैल में सम्बन्धित सभी विभागों के नोडल अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित
कार्य की प्रगति पर कार्यवाही करके आगामी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें
उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर को श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की उप तहसील नम्होल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में आयोजित होने वाले जिला में द्धितीय चरण के जनमंच कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र 3 अक्तूबर तक अपने पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन भी पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्री-जनमंच बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में शिविरों का आयोजन करके पात्र व्यक्तियों लाभान्वित करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान निर्धारित योजनाओं के अतिरिक्त वैलनेस कैंप के अतिरिक्त दिव्यांग, शून्य लागत प्राकृतिक खेती, स्वाबलम्बन योजना, पोषाहार शिविर के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम विनय कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, अनिल चैहान, आदेशक गृह रक्षा अजय बौद्ध, एसी सिद्धार्थ आर्चाय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीके चैधरी के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *