
जनवक्ता हमीरपुर
सुजानपुर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शक्ति चंद पठानिया ने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद अनुराग ठाकुर का फोबिया हो गया है। जिसके चलते राणा व उनके पुत्र को दिन रात दोनों ही नेता नजर आते है तथा इनका ही जाप करते रहते है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा को मात्र अपनी व परिवार की चिंता रहती है तथा कांग्रेस की उन्हें कोई चिंता नहीं है। जिसके चलते वह अपनी व पुत्र की ब्राडिंग में लगे रहते है। कांग्रेस की कम और सुजानपुर में मात्र संस्था को चमकाने में लगे हुए है। उन्होंने जानना चाहा कि सुजानपुर में कितने राणा समर्थकों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। राणा व उनके समर्थक मात्र कांग्रेस नेताओं को गुमराह कर रहे है। लेकिन अब जनता सब कुछ जान चुकी है तथा जुझारू लोग व कांग्रेस पार्टी इनकी बातों में आने वाली नहीं है। लोकसभा के चुनाव में एक बार फिर सांसद अनुराग ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजेगी। सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अरबों के प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाए है तथा उनके पूरा होने के बाद हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इन प्रोजेक्टों के बारे में सोच भी नहीं सकते, वह मात्र जनता को गुमराह करने में ही माहिर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में एक बार फिर भाजपा की मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
