• Wed. Jan 28th, 2026

श्री नैना देवी जी में आश्विन नवरात्र मेले 10 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक होगे : विवेक भाटिया

Byjanadmin

Sep 22, 2018


मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सूविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी

बिलासपुर
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैनादेवी जी 10 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले आश्विन मेले के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त वं आयुक्त मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी विवेक भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मन्दिर अधिकारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रावण मेले की तरह आश्विन मेले को भी सभी अधिकारी कर्तव्य निष्ठा व तालमेल के साथ सभी दायित्वों का निर्वहन कर मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग द। उन्होंने कहा कि आश्विन मेलों के दौरान उपमंडल अधिकारी (नागरिक) स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा डीएसपी श्री नैना देवी जी को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मंदिर अधिकारी सहायक मेला अधिकारी तथा थाना प्रभारी थाना कोट कहलूर पुलिस सहायक मेला अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कानून व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं व सफाई व्यवस्था बारे लंगर सम्बधी अनुमति, पानी व बिजली की व्यवस्था, मेले के दौरान रखे जाने वाले अस्थाई कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग स्थलों पर एलईडी स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे जिन पर निर्धारित स्थलों के किराया दरों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्हाने कहास कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से लगरों में वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थों का निरीक्षण सुनिश्चित बनाया जाएगा तथा दुकानदार भी निर्धारित रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तथा श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित विभाग उचित व्यवस्था करें व जल भंडारण केन्द्रों की सफाई के अतिरिक्त अन्य च्न्हिित स्थलों पर भी अस्थाई पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभागा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए, कि वे भी मेले के दौरान पांच स्वास्थ्य सहायता केन्द्रों की स्थापना कर उनमें समुचित दवाईयों का भंडार व चिकित्सकों, फार्मासिस्ट की तैनाती को सुनिश्चित बनाएं। इसी प्रकार नगर परिषद मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *