
पूर्णम मॉल में सिनेप्लैक्स आरंभ
शुक्रवार का दिन बिलासपुर वासियों के लिए एक नया ऐतिहासिक दिन बन गया है क्योंकि बिलासपुर में आज से एक बार फिर से सिनेमा आरंभ हो गया है ।
अजय हांडा के प्रयास लाए रंग

गौर रहे कि पूरे प्रदेश में बिलासपुर ही एक ऐसा शहर था जहां सिनेमा कॉलोनी तो थी लेकिन सिनेमा नहीं था। इस सपने को पूरा किया है पूर्ण मॉल के एम डी अजय हांडा ने । जी हां सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज पूर्णम मॉल में सिनेप्लेक्स का उद्घाटन किया और थिएटर के अंदर बैठकर शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालु का अवलोकन भी किया।

इस तरह से बिलासपुर में एक बार फिर से सिनेमा के दिन लौट गए हैं । पूर्णम मॉल के बनने से बिलासपुर नगर परिषद की आर्थिकी को भी सुदृढ़ता मिलेगी। जबकि पार्किंग की परेशानी का सामना कर रहे लोगों को भी कांप्लेक्स में पार्किंग की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इस परिसर में मैरिज हाल के साथ साथ अन्य बड़े शोरूम और दुकाने भी निर्मित की गई है इन दुकानों को व्यवसाय के लिए लोगों को उपलब्ध करवाया गया है। उल्लेखनीय यह कांप्लेक्स प्रदेश का एक मात्र मल्टी कांप्लेक्स है जिसमें लोगों की हर जरूरत की वस्तु उपलब्ध रहेगी। गौर रहे है कि इस कांप्लेक्स के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर 2015 में एमओयू साइन किया था। जिसके बाद तीन साल में कांप्लेक्स बन कर तैयार हो गया। पहले दिन लोगों को निशुल्क फिल्म भी दिखाई गई।

इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि लोगों की सुविधा की सभी वस्तुएं जहां लोगों को एक छत में नीचे मिलेगी वहीं बनाए गए दो सिनेमा हाल लोगों का मनोरंजन भी करेगे। उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यह एक अच्छी पहल है जिसका लाभ बिलासपुर के लोगों को ही नही अपितु बाहर से आने वाले पर्यटको अथवा आंगन्तुकों को भी मिलेगा। इस मौके पर जिला के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति व सरकारी अधिकारी व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
