
जनवक्ता हमीरपुर
चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की ओर से तीन दिवसीय प्रतियोगिता सासन में आयोजित की गई । जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीनियर अर्बन क्वीज में दसवीं अ की सिमरन और समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांइस एक्टीविटी में दसवीं ए के साहिल राणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैथ आलंपियाड़ में आठवीं ए के आर्यन कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग की सांइस मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं के रक्षित वर्मा और कक्षा बाहरवीं के अंकित सिंह मॉडल बनाया। ये खंड स्तरीय प्रतियोगिता थी। इन सब छात्रों ने खंड प्रतियोगिता जीत कर जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालय के निर्देशक श्री अजीत सिंह चौहान ने इन सभी छात्रों की भूरि-भूरि प्रंशसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण चौहान ने अध्यापक राजीव, आशीष और पवन कुमार को बधाई दी। उन्होने बताया कि इन बच्चों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर के विद्यालय का नाम रोशन किया। अब ये जिला स्तर के लिए चयनित हुए है। और हम आशा करते है कि ये आगे भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।
