
शिमला
आयुष्मान भारत योजना जिससे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहतें हैं, को 23 सितम्बर 2018 को प्रदेश भर में आरम्भ किया जाएगा।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार इस योजना का शिमला से शुभारम्भ करेंगे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह तथा सांसद रामस्वरूप शर्मा मण्डी से, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर कांगड़ा जिला के धर्मशाला से, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेन्द्र कश्यप सोलन से, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा बिलासपुर से, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी चम्बा से, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर से, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह तथा सांसद अनुराग ठाकुर ऊना से, वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर कुल्लू से, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल सिरमौर से तथा किन्नौर तथा लाहौल स्पीति जिलों में आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ सम्बन्धित उपायुक्त करेंगे।
