• Wed. Jan 28th, 2026

युवा कॉंग्रेस नेता आशीष ठाकुर को मिला ग्लोबल ब्रिलिएन्स अवार्ड

Byjanadmin

Sep 23, 2018


हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र यूथ कॉंग्रेस के सचिव एडवोकेट आशीष ठाकुर को उनके सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों के मद्देनजर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर ब्रिलिएन्स अवार्ड से नवाजा गया। हरियाणा के करनाल में आयोजित इस समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। यूथ कॉंग्रेस के लीडर आशीष ठाकुर ने सामाजिक क्षेत्र में युवा वर्ग को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक करने, नशे की बुराई से बचने, समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिये जागरूक करने और उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना, महिला अधिकारों के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन करना तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अभियान चलाने जैसे मुख्य कार्यों के चलते इस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

पूर्व सरकार में राज्य योजना बोर्ड एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के राज्य सदस्य रहे आशीष ठाकुर ने युवा वर्ग को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता तक पँहुचाने के लिये किये गये प्रयत्नों को भी संस्था ने सराहा है। उन्हें अवार्ड मिलने पर उनके गृह क्षेत्र गलोड़ (हमीरपुर) में खुशी का माहौल देखा गया और इलाके के वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओं सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *