• Wed. Jan 28th, 2026

आयुषमान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना

Byjanadmin

Sep 23, 2018

मण्डी में जिला स्तरीय समारोह विपाशा सदन में आयोजित किया
सिंचाई एवं जन, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने की

मण्डी
आयुषमान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ मण्डी में जिला स्तरीय समारोह विपाशा सदन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई एवं जन, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने में एक अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क करवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा जिला मण्डी में सामाजिक, आर्थिक जाति गणना 2011 के अन्तर्गत आधार पर चयनित 42338 परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में हिमाचल प्रदेश के 175 पंजीकृत अस्पताल शामिल किए गए हैं, जिसमें 151 सरकारी व 24 निजी अस्पताल शामिल किए गए हैं। मण्डी जिला में 19 सरकारी व 3 निजी पंजीकृत अस्पतालों सहित 22 अस्पतालों में इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कई जन कल्याण की योजनाएं आरम्भ की गई है, जो हर वर्ग, समुदाय, जाति के लोगों के जीवन स्तर व आर्थिकी को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। सांसद मण्डी लोक सभा क्षेत्र श्री राम स्वरूप शर्मा ने इस योजना को प्रारम्भ करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों, समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार करें, ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत मण्डी जिला के पंजीकृत अस्पतालों में आरोग्य मित्रों की नियुक्ति कर दी गई है, जो लाभार्थी को ईलाज के लिए सलाह देना, पहचान पत्र लेकर उनकी पहचान करना, पहचान पत्र व दस्तावेजों को आॅन लाइन पोट्र्ल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे व इस योजना से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ के.एस. मल्होत्रा ने बताया कि ऐसा परिवार जो कच्ची दीवार वाले एक कमरे वाले कच्चे मकान में रह रहा हो, ऐसे परिवार जिनमें 18 से 59 वर्ष तक का व्यस्क सदस्य न हो। अनुसूचित जाति एवं जनजाति से सम्बन्धित परिवार, भूमिहीन परिवार जिनकी आजीविका का मुख्य स्त्रोत मानवीय श्रम हो। ऐसे परिवार जिसी जिम्मेदारी कोई महिला सभाल रही है और उसके परिवार में कोई 16 से 59 वर्ष तक का पुरूष सदस्य न हो व शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति जिस के परिवार में कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति न हो इस योजना के अन्तर्गत पात्र होंगे तथा दस्तावेजों की जांच होने के बाद उन्हें ई-कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह द्वारा इस योजना के अन्तर्गत 10 पात्र व्यक्तियों को ई-कार्ड वितरित किए। प्रधान मंत्री द्वारा योजना के शुभारम्भ तथा शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी इस अवसर पर प्रसारित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, श्री राकेश जम्वाल, श्री जवाहर ठाकुर, श्री इन्द्र सिंह गांधी, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री राज बली, पूर्व मंत्री श्री रूप सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सरला ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री पूर्ण चन्द ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुमन ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री कन्हैया लाल, जिलाधीश श्री ऋग्वेद ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *