• Wed. Jan 28th, 2026

रावमापा खटनोल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत राशि

Byjanadmin

Sep 23, 2018


शिमला
शिमला जिला के रावमापा खटनोल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने केरल राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 हजार 151 रुपये की राहत राशि भेजी है। एनएसएस के पाठशाला प्रभारी दिलीप ठाकुर ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा एकत्रित की गई धन राशि का चेक आज प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने केरल सरकार के लिए भेजा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी अनेक सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा जहां समय-समय पर लोगों को नशे की बुराई के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं ये स्वयंसेवी क्षेत्र की सड़कों, बावड़ियों इत्यादि की सफाई में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा खटनोल व डारवी इत्यादि गांवों में भांग को उखाड़ कर नष्ट किया। उन्होंने गुलथानी, दयोला, गडकान, दयो, तलोटी व डारवी आदि गांवों के लोगों का राहत राशि में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *