• Wed. Jan 28th, 2026

कामगारो व उनके परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा लाभान्वित – विधायक सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Sep 24, 2018

ग्राम पंचायत हरलोग में 475 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया लाभान्वित

बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कार्यरत कामगारो व उनके परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुडकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। यह उद्गार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत हरलोग में श्रम एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 475 कामगारों को ग्राम पंचायत हरलोग में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया। उन्होंने इस अवसर 160 कामगारों को सोलर लैंप, 310 कामगारों के बच्चें को 11 लाख 5 हजार रूपए के चैक वितरित किए और 5 कामगारों के बच्चों की शादी के लिए 25-25 हजार रूपए उनके खातें में ट्रास्फर किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 16 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनेक्शन भी वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पति/पत्नी एवं परिवार के तीन सदस्यों के स्वास्थ्य कवर के तौर पर चिन्ह्ति अस्पतालों में 30 हजार तक की निशुल्क ईलाज करवाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों को चिकित्सा सहायता के लिए 10 हजार रूपए और अंतरंग चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक 3 हजार रूपए, प्रतिवर्ष 9वीं से 12वीं की शिक्षा के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए 10 हजार प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्क्रम के लिए 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है। उन्होंने बताया कि कामगार की काम करते मृत्यु होने पर 2 लाख रूपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर 1 लाख रूपए की सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के कामगारों के लिए पैंशन सुविधा भी आरंभ की गई है।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पग है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी तथा अस्पताल में भर्ती होने के समय लाभार्थी अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाकर सुविधा का लाभ उठा सकेगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला से चयनित व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जा रहे है।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता हंस राज ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान ज्ञान सिंह, भवन एवं निर्माण मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रूप सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म सिंह सहगल, महा सचिव रमेश कुमार, सदर ब्लाॅक के प्रधान जोगेन्द्र ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रोमिला देवी, के अतिरिक्त अभिशाषी अभियंता लोक निर्माण वी.एन पराशर, एस.डी.ओ कन्दरौर रोकश वैद्य, बी.डी.ओ घुमारवीं जीत राम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *