मंत्रिमंडल की बैठक में 24 फीसदी किराया बढ़ाने पर सहमति
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में बस किराए में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर लंबी चर्चा हुई। सभी मंत्रियों में सहमति बनने के बाद 24 फीसदी बढ़ोतरी पर सहमति बनी। सरकार ने प्रति किलोमीटर 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया है।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि सामान्य बस किराया मैदानी क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर 90 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये 12 पैसे प्रस्तावित किया है। इसमें 24.47 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में 1 रुपये 45 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये 75 पैसे मंजूरी दी है। यह 20.68 फीसदी बैठता है। डीलक्स बस का किराया मैदानी क्षेत्र में प्रति किलोमीटर 1.10 पैसे से बढ़ाकर एक रुपये 37 पैसे किया गया है। जोकि 22.23 फीसदी की वृद्धि है।
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में 1 रुपये 80 पैसे से बढ़ाकर दो रुपये 17 पैसे प्रस्तावित किया गया है। यह 18.63 प्रतिशत बैठता है। वोल्वो बस के किराये में भी वृद्धि की गई है। मैदानी क्षेत्रों में 2 रुपये 20 पैसे से बढ़ाकर 2.74 प्रति किलोमीटर पस्तावित किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में 3 रुपये बढ़ाकर 3.62 पैसे प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र व सरकारी क्षेत्र में चल रहीं बसों को ध्यान रखते हुए किराये में आंशिक वृद्धि की गई है।

