
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
बारिश के कहर से बिलासपुर जिले में भी भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते सोमवार को जुखाला के बटोली गाँव में एक पक्के मकान की दीवार टूट गई । यह मकान सुख राम का था। जिसकेे शौचालय, बाथरूम तथा दो कमरे इसकी चपेट में आ गये । जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सुख राम घर के अंदर अकेला सो रहा रहा था । जुखाला पंचायत के उपप्रधान जगदीश ठाकुर ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा आगे पटवारी को इसकी सुचना दे दी । सदर तहसीलदार जयगोपाल शर्मा का कहना है कि मौके पर पटवारी को भेज कर इसका आकलन बनवा कार आगामी कार्य शुरू कर दिया गया है । इसके अलावा नम्होल क्षेत्र के डुंगलू गाँव में एक कच्चा स्लेटपोश मकान गिर गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान कांता देवी पत्नी स्वर्गीय हुकम चं का था । सदर तहसीलदार जयगोपाल शर्मा ने बताया की मौके पर पटवारी को भेज कर इस परिवार को पांच हजार रु फौरी राहत दे दी गई है इसके साथ इस परिवार को प्रशसन की तरफ से एक तिरपाल उपलब्ध करवाई गई है । विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता के अंतर्गत अत्यधिक बरसात होने के कारण गोरख राम पुत्र श्री बांका राम गांव कल्लर डाकघर बैहना जट्टा तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर की गौशाला दो मंजिला स्लेट पोस गिर गई है जिससे कोई जानी नुकसान ना हुआ । कृष्ण दयाल सुपुत्र संतराम गांव व डाकघर धराड़साणी जिला बिलासपुर का रसोईघर स्लेट पोस एक मंजिला गिर गया हैं। श्याम लाल सुपुत्र संतराम गांव धराड़सानी तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर का मवेशी खाना दो मंजिला स्लेट पोस गिर गया है । पृथ्वी सिंह सपुत्र हीरा सिंह गांव मेंखवीं डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर का मवेशी खाना दो मंजिला स्लेट पोस गिर गया है उपरोक्त में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है ।
