• Wed. Jan 28th, 2026

अपने पेंशनरों को जाने कार्यक्रम शुरू : अनुराग पराशर

Byjanadmin

Sep 25, 2018

हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने की पहल

बिलासपुर
हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने अपने सेवानिवृत कर्मचारियों, अधिकारियों व परिवारिक पेंशनरों के मामलों को सुलझाने और उन्हें पैंशन सुविधा के बारे में हर प्रकार की सूचना देने के लिए अपने पेंशनरों को जाने नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड मुख्यालय में कार्यरत मुख्य लेखा अधिकारी और अन्य सम्बन्धित लेखा अधिकारी फील्ड का दौरा कर वृत कार्यलय स्तर पर बैठकों का आयोजन कर हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड से सम्बन्धित पैनष्रो की समस्याओं का निदान करेंगे।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी पैंशनरों व परिवारिक पेंशनरों के मोबाईल नम्बर और सम्बन्धित जानकारी को इक्ठा करने की भी योजना है। हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के पैंशनरों व परिवारिक पेंशनरों को ई-लाईफ प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए भी सम्बन्धित सूचना का प्रयोग किया जाएगा। पहले चरण में यह कार्यक्रम परिचालन बिलासपुर, के अर्न्तगत 27 सितम्बर को विद्युत विश्राम गृह बिलासपुर, में प्रात 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस तिथि को निश्चित स्थान पर पैंशनरों व परिवारिक पेंशनरों के साथ बैठक की जाएगी और उपस्थित पैंशनरों व परिवारिक पेंशनरों की समस्याओं को सुना जाएगा एवम उनके उचित निदान का प्रयास किया जाएगा । हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के पैंशनरों व परिवारिक पेंशनरों को जिनकी पैंशनं सम्बन्धित कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या को लिखित रूप से पूरी जानकारी सहित पैन नम्बर, आधार कार्ड और दूरभाष नम्बर की फोटो कॉपियां सहित बैठक में भाग ले सकते है । प्रबन्घक वर्ग ने स्पष्ट किया है कि हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड अपने पेंशनरों के हित के लिए वचनवद्व है और इसलिए इस योजना की भी शुरूआत की गई है। बोर्ड के सभी पेंशनरों से इस योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *