• Wed. Jan 28th, 2026

अधिकारी प्री-जनमंच निर्धारित योजनाओं का शत प्रतिशत निपटारा सुनिश्चित करें – उपायुक्त विवेक भाटिया

Byjanadmin

Sep 26, 2018


ढोबा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया
बिलासपुर
प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत उपायुक्त विवेक भाटिया ने ग्राम पंचायत ढोबा में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढोबा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनमंच कार्यक्रम में निर्धारित योजनाएं बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ का आयोजन करके पात्र व्यक्तियों लाभान्वित करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि 7 अक्तूबर को श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की उप तहसील नम्होल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में आयोजित होने वाले जिला में द्धितीय चरण के जनमंच कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बढ़ते हुए नशे के प्रचलन पर कहा कि नशा एक ज्वलंत समस्या है और इस समाजिक बुराई से बच्चों के अभिभावकों में भय और असुरक्षा का माहौल व्यापत है। उन्होनें कहा कि समाज के सभी वर्गांे का दायित्व बनता है कि वह नशे में लिप्त युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए अपनी सार्थक भुमिकाओं का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग भी इस पर कडी नजर रखे हुए है।

इस अवसर पर ढोबा पंचायत में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम को जिला में और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जनमंच कार्यक्रम की सभी प्रकार की गतिविधियों पर गहनता से कार्य व निरीक्षण करेगा ताकि पूर्ण सजगता व तत्परता से आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का निर्धारण व निपटारा संभव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर को श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र की उप तहसील नम्होल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र 3 अक्तूबर तक अपने पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन भी पंजीकृत करवा सकते हैं।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल चैहान, बीडीओ सदर गौरव धीमान, सीडीपीओ, कल्याण विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, बार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा होमगार्ड की टीम भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *