• Wed. Jan 28th, 2026

जयराम सरकार ने कैबिनेट बैठक में रोजगार के नए अवसर खोले : देवेश चंदेल

Byjanadmin

Sep 26, 2018

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेश चंदेल

बिलासपुर
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेश चंदेल ने कहा कि जयराम सरकार ने कैबिनेट बैठक में रोजगार के नए अवसर खोल कर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है देवेश चंदेल ने कहा कि जब से जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं उनका एक ध्येय है कि कैसे प्रदेश के युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा किया जा सके जिसके लिए जयराम सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के ऊपर जोर दिया है नई नई स्कीमें पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ला रही है वही प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए भी नई स्कीमें लाकर युवाओं को शिक्षित करने का काम कर रही है। कैबिनेट में जहाँ जयराम सरकार ने जिला शिमला के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा इनमैकेनिकल इंजीनियरिंग दो नए संकाय शुरू करने के निर्णय व 21 विभिन्न श्रेणियों पदों को भरने की मंजूरी दी, वहीं जिला मंडी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बगसयाड़ में पलंबर व मकैनिक मोटर व्हीकल के 2 नए ट्रेड आरंभ करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों को सृजन व भरने की मंजूरी दी इसके साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं सुधार अस्पताल शिमला में विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को भरने की मंजूरी व सैनिक कल्याण विभाग में चार पद सेवादार के और कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 10 पदों को सूचित एवं भरने की मंजूरी जयराम सरकार ने दी है, इसके साथ ही हिमाचल अग्निशमन विभाग में स्टेशन फायर ऑफिसरों के दो पद, चालक कम पंप ऑपरेटर के तीन पद व फायरमैन के 20 पदों को भरने की मंजूरी दी है वहीं वन विभाग में वन रक्षकों के 123 पदों को भरने की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दी है, शिक्षा क्षेत्र में डॉक्टर वाई एस परमार बागवानी विश्वविद्यालय में 35 पदों को भरने की मंजूरी जयराम सरकार ने दी है यह दर्शाता है कि जयराम सरकार युवाओं के हितों को ध्यान रखकर आने वाले समय में कई और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को सरकार में भागीदारी सुनिश्चित हो व स्वरोजगार के भी नए अवसर सृजित हो। देवेश चंदेल ने कहा कि जयराम सरकार अपने छोटे से कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर ले रही है व प्रदेश को तेजी से शिखर की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *