• Wed. Jan 28th, 2026

साहित्य सम्मान समारोह 2018 का आयोजन 14 अक्टूबर को

Byjanadmin

Sep 27, 2018

संघ के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में दी जानकारी

बिलासपुर जनवक्ता ब्यूरो

बिलासपुर के लेखकों की सर्वोपरि संस्था बिलासपुर लेखक संघ आने वाले 14 अक्टूबर को साहित्य सम्मान समारोह 2018 का आयोजन कर रहा है यह जानकारी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि 1996 में अपने गठन के बाद बिलासपुर के लेखकों साहित्यकारों और कलाकारों की यह सामूहिक संस्था है जिसमें बिलासपुर के पुराने व नए साहित्यकार सदस्य हैं। इस मंच पर नए कलाकारों को उभारने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया जाता है । उन्होंने बताया कि 5 से सदस्यों से आरंभ हुआ यह कारवां अब 70 की संख्या को पार कर गया है। शर्मा ने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ बिलासपुर के कोने कोने में यहां तक कि दूरदराज के स्थानों पर भी नियमित रूप से अपनी मासिक बैठके करता रहा है यह बैठक हर महीने के दूसरे रविवार को आयोजित की जाती है इसमें जहां किसी एक क्षेत्रीय व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है वही लेखक संघ द्वारा चलाए गए मुन्नी कार्यक्रम के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक या दो बेटियों को 11सौ रूपयों की एफडी भी करवा कर दी जाती है

वार्षिक सम्मेलन में बिलासपुर लेखक संघ दो पुस्तकों का विमोचन
उन्होंने बताया कि इस वर्ष होने वाले अपने वार्षिक सम्मेलन में बिलासपुर लेखक संघ दो पुस्तकों का विमोचन कर रहा है जिसमें गुग्गा जाहर पीर और कहलूर के दर्शनीय स्थल प्रमुख हैं। गुग्गा जाहरवीर पुस्तक के लेखक के लिए शर्मा ने बताया कि लेखक संघ का एक शिष्टमंडल दो बार राजस्थान के ददरेवा, डुग्गी ,डाबर, सिधमुख, गोगामेडी, खुडी आदि स्थानों पर गया । उसके बाद इस शिष्टमंडल ने राजस्थान के महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय तथा बीकानेर के केंद्रीय पुस्तकालय में भी विद्वानों से विचार-विमर्श किया और विचार विमर्श के उपरांत गुग्गा जाहरवीर की पुस्तक का लेखन कार्य आरंभ हुआ । उन्होंने बताया कि इस शिष्टमंडल में वे स्वयं ,महासचिव सुरेंद्र मिन्हास ,कार्यकारिणी के सदस्य एन आर हितेषी तथा जसवंत सिंह चंदेल भी थे । उन्होंने कहा कि यह कहलूर के दर्शनीय स्थल पुस्तक के लिए भी विभिन्न स्थानों पर जाकर जानकारियां प्राप्त करने के बाद इस को लिखा गया है।

गुगा जाहर पीर के वंशज जीतू सिंह चौहान 14 अक्टूबर को मुख्य अतिथि
उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक आयोजन में गुग्गा जाहर पीर पुस्तक का विमोचन जिस मुख्य अतिथि द्वारा करवाया जा रहा है वह गुगा जाहर पीर के ही वंशज जीतू सिंह चौहान है जो राजस्थान के ददरेवा से बिलासपुर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ के प्रेरणास्रोत देवराज शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे वहीं सेवानिवृत्त डीजीपी ईश्वर देव भंडारी संयुक्त रूप से इन पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे।
संघ के सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से भी अपनी पुस्तकों का प्रकाशन किया
उन्होंने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ के सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से भी अपनी पुस्तकों का प्रकाशन किया है जिनमें मुख्यता कर्नल जसवंत सिंह वीएसएम की पुस्तक बालपयोगी साहित्य कुछ हटकर , अनिल शर्मा नील की पुस्तक ध्वनि प्रतिध्वनि, अमरनाथ धीमान की पुस्तक जिंदगी का सफर, जगदीश जमथली की पुस्तक एक अदना सा साहित्यकार तथा डॉक्टर रविंद्र ठाकुर की पुस्तक बिलासपुरी लोक कहावतों का समाजशास्त्रीय अध्ययन आदि प्रमुख है उन्होंने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ ने पिछले वर्ष कहलूर की विभूतियां नामक पुस्तक का प्रकाशन किया था जिनमें लगभग 75 जीवनियां शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में बिलासपुर लेखक संघ बिलासपुरी चेहड़े-जेहड़े तथा पर्यावरण पर पुस्तक निकालने का विचार कर रहा है।
इस बार का व्यास साहित्य सम्मान रूप शर्मा बलद्वाड़ा को
इस अवसर पर साहित्य सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए रोशन लाल शर्मा ने बताया कि इस बार का व्यास साहित्य सम्मान रूप शर्मा बलद्वाड़ा को दिया जा रहा है जबकि ब्यास जन सेवा सम्मान कलोल की सुषमा खजुरिया को, हरदेई समाज सेवा सम्मान चांदपुर की किरण लता को, मियां प्यार सिंह शिक्षा सम्मान बिलासपुर के जाने-माने शिक्षक नानकराम को , मंजूषा उत्कृष्ट सेवा सम्मान पलसोटी की विमला देवी को, आशुतोष नवोदित लेखक सम्मान निचली भटेड के अनिल शर्मा नील को, लौंगु राम खेल सम्मान बरसंड गांव की अंकिता को, स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रकाश सम्मान परनाल से गायत्री परिवार के समर्पित लेख राम शर्मा को, गणपत राम कला सम्मान बिलासपुर के लोक गायक सुंदर कौंडल को तथा हरिदास जनेउ श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान कोटधार के शिक्षक विजय राम शर्मा को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर लेखक संघ के वरिष्ठ सदस्य जसवंत सिंह चंदेल को सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान तथा द्वारिका प्रसाद को बरिष्ठतम सदस्य सम्मान दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में बिलासपुर लेखक संघ के सदस्यों ने अमरनाथ धीमान, एनआर हितैषी, द्वारिका प्रसाद शर्मा, रूप शर्मा, ललिता कश्यप, जसवंत सिंह चंदेल, हेमराज शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, ललिता कश्यप, कर्नल जसवंत सिंह चंदेल, बुधी सिंह चंदेल, बीरबल धीमान, रविंद्र कमल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *