• Wed. Jan 28th, 2026

हमारा लक्ष्य तपेदिक रोग के गुणवत्तापूर्ण निदान और उपचार तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना : जे.पी. नड्डा

Byjanadmin

Sep 27, 2018

जे. पी. नड्डा ने यूएनजीए के 73वें सत्र में तपेदिक रोग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित किया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 73वें सत्र में तपेदिक पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘हमारा लक्ष्य तपेदिक रोग के गुणवत्तापूर्ण निदान और उपचार तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने के विजन को साकार करना और बहु-क्षेत्रीय कदमों के जरिए तपेदिक के सामाजिक निर्धारकों से जुड़े मुद्दे को सुलझाना है।’ श्री जे. पी. नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तपेदिक रोग की समस्यात से मुस्तैपदी से निपटने के लिए व्यक्तिगत प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके तहत ‘तपेदिक मुक्तप भारत अभियान’ लॉन्च करके भारत ने 2030 तक के एसडीजी लक्ष्य से पांच साल पहले यानी वर्ष 2025 तक ही तपेदिक का खात्मा करने की योजना बनाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा, ‘हमने तपेदिक का खात्मा करने के लिए एक मरीज केंद्रित और समुदाय आधारित मॉडल अपनाया है।’

अपने संबोधन में श्री नड्डा ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में तपेदिक मुक्त भारत के विजन को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। श्री नड्डा ने कहा ‘इस विजन को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीतिक योजना पर अमल शुरू कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि भारत ने चालू वर्ष में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 430 मिलियन अमे‍रिकी डॉलर आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है। श्री नड्डा ने प्रतिनिधियों को सूचित किया कि भारत तपेदिक मामलों की निगरानी और इन्हेंत अधिसूचित करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का अभि‍नव उपयोग कर रहा है। श्री नड्डा ने कहा, ‘हम तपेदिक मरीजों की देखभाल के लिए उन तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं की भी सेवाएं ले रहे हैं।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगाह करते हुए कहा कि तपेदिक रोग से जुड़े अनुसंधान और विकास के लिए लंबे समय से अपेक्षा से कम धनराशि मुहैया कराने के कारण भी तपेदिक बीमारी अब भी एक चुनौती बनी हुई है। श्री नड्डा ने विस्तार से बताया, ‘दवाओं, नैदानिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों तक न्यायसंगत या समान पहुंच सुनिश्चित करना अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। हमें दवाओं और नई प्रौद्योगिकियों तक पहुंच के मार्ग में मौजूद सभी बाधाओं को दूर करना होगा जिनमें डब्ल्यूटीओ ट्रिप्स समझौते और दोहा घोषणापत्र के लचीले प्रावधानों का उपयोग करना भी शामिल है।
नड्डा कहा कि तपेदिक के उन्मूदलन के लिए नए साझेदारों की जरूरत होगी। उन्होंमने कहा कि तपेदिक की जांच के लिए किफायती स्वनदेशी तकनीक तथा डिजिटल एक्स –रे की नई प्रौद्योगिकी भारत को भविष्यू में तपेदिक से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिए बड़ी क्षमता उपलब्ध कराती है। उन्हों ने कहा कि तपेदिक से जुड़े शोध कार्यों को गति देने के लिए भारत ने अपना कंसोर्टियम भी बनाया है। तपेदिक उन्मूेलन की दिशा में ब्रिक्स टीबी रिसर्च नेटवर्क भी काफी सहायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *