• Wed. Jan 28th, 2026

परवाणु में ट्रक व कैंटर यूनियन के मामले को लेकर खूनी झड़प

Byjanadmin

Sep 27, 2018


इंटक नेता हरदीप बाबा गंभीर रूप से घायल पीजीआई रेफर

जनवक्ता ब्यूरो चंडीगढ़
परवाणु में ट्रक व कैंटर यूनियन के मामले को लेकर खूनी झड़प हुई है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस भिड़ंत में इंटक नेता हरदीप बाबा गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। बताते हैं कि ट्रक व कैंटर यूनियन के मामले को लेकर यहां काफी समय से विवाद चल रहा था। हमले के दौरान हरदीप बाबा के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है कहा जा रहा है कि उनकी डंडो से पिटाई की गई है। पहले भी कई बार यूनियन के मामले को लेकर दो गुटों में बददी में लड़ाई हो चुकी है। उस समय भी पुलिस को एक माह तक क्षेत्र पर नजर रखनी पड़ी थी, अब एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। हरदीप बावा के सरि व टांगों में गंभीर चोट आई हैं। वहीं, बाबा पर हमले की सूचना के बाद परवाणु में हालात बेकाबू हो गए हैं। हरदीप बाबा के समर्थकों ने शुरू की तोड़फोड़ इसके बाद बाजार बंद हो गया है। क्षेत्र में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस टीमें पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *