
पुलिस अधीक्षक को इस मामले में त्वरित एवं पूर्ण कार्रवाई के निर्देश
जनवक्ता ब्यूरो, सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिले के परवाणू में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हरदीप बावा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।
डॉ. सैजल ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हिमाचल को विधि सम्मत, उत्तरदायी एवं पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी तरह की असामाजिक एवं गैर वांछनीय गतिविधि से निपटने के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में सभी ज़िला के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोलन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि इस हमले में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। उन्होंने उपायुक्त सोलन एवं पुलिस अधीक्षक सोलन को निर्देश दिए हैं कि परवाणू सहित सोलन जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखी जाए और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को न होने दिया जाए।
डॉ. सैजल ने परमपिता परमात्मा से हरदीप बावा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
