जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता डिप्लोमा धारकों ने मांग की है अन्य विभागों की तरह से उनकी भी भर्ती बैच वाइज की जाए। यह बात हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक के उपरांत इसकी प्रदेष अध्यक्ष नीलम शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में प्रशिक्षण लेने के पश्चात उनकी भर्ती संबंधी प्रक्रिया सही तरीके से नहीं चल पाई है और इस कारण से स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सीधी भर्ती की जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इनकी भर्ती डिप्लोमा के आधार पर और बैच वाइज की जानी चाहिए । हमीरपुर में आयोजित की गई इस प्रदेश स्तरीय बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नीलम शर्मा ने की इस बैठक में मीडिया प्रभारी वीणा शर्मा सचिव सीता देवी और अंजना अनीता , राज कुमारी ने भाग लिया।
इस बैठक में धर्मशाला की जिला प्रभारी पूनम शर्मा निधि और अमना भी उपस्थित रहे । मंडी से जिला प्रभारी संतोष जयललिता सुमित्रा अंजना ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में उपस्थित इन बेरोजगार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के परिजनों ने चिंता व्यक्त की और कहा कि कई सालों से बेरोजगार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अभी तक रोजगार नहीं मिला है ।इन लोगों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि अन्य विभागों की तरह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी 50 प्रतिशत बैच वाइज रखा जाए। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से यह मांग रखी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से जाकर शिमला में मिलेगा और अपनी मांगो के बारे में चर्चा करेगा