आज के युग में सभी को खादी अपनानी चाहिए
श्री सिद्ध बाबा लक्ष्मण जत्ती जी खादी ग्रामोद्योग भंडार में खादी पर बीस प्रतिशत छूट
बिलासपुर
श्री सिद्ध बाबा लक्ष्मण जत्ती जी खादी ग्रामोद्योग भंडार कोर्ट रोड बिलासपुर में गांधी जयंती से खादी ग्रामोद्योग आयोग की एमडीए योजना के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग उत्पादों सूती खादी, कंबल, नगंदा तथा रेशम खादी के उत्पादों पर बीस प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। इसका शुभारंभ वीरवार को हिमाचल सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक बिलासपुर रमेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के युग में सभी को खादी अपनानी चाहिए और वैसे भी खादी का उत्पादन रोजगार का साधन बन गया है।
उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी बेहतर है । उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार और भारत सरकार की ओर से खादी के उत्पादों पर छूट देने का निर्णय सरकार ने लिया है ताकि अधिक से अधिक लोग खादी के उत्पादन को भारी मात्रा में खरीदें और खादी के साथ जुड़े कारीगरों बुनकरों को रोजी-रोटी कमाने में ज्यादा प्रोत्साहन मिले । उन्होंने बताया कि खादी देश की पहचान है और स्वतंत्रता की प्रतीक है वही खातिर देश का स्वाभिमान है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खादी को प्रोत्साहन देने में तथा ग्रामीण कामगारों को रोजगार देने में अपनी मन की बात में देशवासियों से अपील की है कि देश को समृद्ध स्वावलंबी बनाने के लिए हर देशवासियों को खादी के उत्पादों को खरीदना चाहिए तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार होगा।
इस अवसर पर उनके साथ जिला अंकेक्षण अधिकारी विक्रमजीत व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिलासपुर के एडीओ रविकांत ठाकुर भी उपस्थित रहे । बिलासपुर में श्री सिद्ध बाबा लक्ष्मण जत्ती खादी ग्रामोद्योग समिति के प्रभारी विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में डॉक्टर बीडी ठाकुर, सिटी क्लीनिक से राजेंद्र कुमार चौधरी, बलवीर ठाकुर, संजय कुमार, चंद्रशेखर, सूरज, विकास तथा जगन्नाथ शर्मा भी उपस्थित रहे। विनोद कुमार ने बताया कि समिति ने बिलासपुर में अपनी दुकान का नवीनीकरण किया है तथा पहले से अधिक उत्पाद अब दुकान में उपलब्ध हैं।