जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
विश्व में सबसे बड़े महिला एनजीओ माने जाने वाले एनजीओ ‘इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब’ की कार्यकारिणी का गठन बिलासपुर में भी किया गया है। यह गठन पंजाब, हिमाचल और जम्मू -कश्मीर की अध्यक्ष रजनी नेगी व इंडियन काउंसिल की सदस्य उमा भगत की अध्यक्षता में हुआ।
बिलासपुर में हुए इस कार्यक्रम में शालिनी शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। गौर रहे कि शालिनी शर्मा जहां एक समाज सेविका हैं वहीं उन्हें संगीत और नृत्य में भी महारत हासिल हैं। पंजाब विश्वविद्यालय से संगीत में वह स्वार्ण पदक विजेता रही है। वह लाडली फज्ञउंडेशन की भी उपाध्यक्षा हैं और बिलासपुर के जाने माने नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।
पत्रकारिता जगत में कार्यरत अंजली शुक्ला को इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गेनाइज़र (आईएसओ), चुना गया है इनके अलावा अन्य कार्यकारिणी में नितिका सेठी को सचिव का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद कमल गौतम, कृष्ण शुक्ला, गोविन्द घोष, पवन शर्मा, तनवीर, बबिता, नीलम ठाकुर, निर्मला राजपूत, अनिता शर्मा, शिखा वर्मा, संध्या शर्मा और उषा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति थे। इस एनजीओ नींव 10 जनवरी 1924 को इंग्लैंड में रखी गई थी। भारत में इसकी शुरुआत 1955 में हुई थी।