समाज में फैली कुरितियो को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहते है इशान
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
दिल्ली के आन्ध्र भवन में 21 नवम्बर को आयोजित होने वाले युवा भारत युवा सांसद कार्यक्रम में जिला बिलासपुर के समाजसेवी एव हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर को समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2018से सम्मानित किया जाएगा। युवा भारत युवा सांसद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी केन्द्रिय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री विजय गोयल जबाकि विशेष अतिथि केन्द्रिय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री रामदास अढवाले द्वारा इशान अख्तर को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2018 दिया जाएगा। इशान विभिन्न सामाजिक ऐसोशिएशनों के साथ मिलकर समाज में फैली कुरितियो को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहते है । गौरतलब है कि ईशान अख्तर पिछले कई वर्षो से समाजिक बुराईयों को जड़ से उखाडऩे के लिए प्रयासरत हैं तथा ऑपरेशन मुक्ति के तहत हजारों युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर चुके है। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इशान अख्तर को भारत सरकार, राज्य सरकार व सीबीआई डायरेक्टर भी सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा चीन देश में अंतरराष्ट्रीय युवा कार्यक्रम में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके साथ पाँच बार राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।हिमाचल इग्नू लर्नस वैलफेयर एसोशिएशन के सस्थापक अध्यक्ष के तौर पर” पूरी हो इच्छा सबको मिले शिक्षा “मिशन के तहत इग्नू का प्रचार प्रसार कर कई सैकडो लोगों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जो बचपन में अभिनय कारणों से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके थे। इशान अख्तर ने बताया कि वे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं ओर अब तक वे उन्ही के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इशान ने बी०एड०,पर्यटन प्रबंधन व प्रशाशन में एम फील कर रखा है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में मास्टर डिग्री की है तथा सामाजिक क्षेत्र में ही इग्नू से पी०एच०डी० भी कर रहे हैं। इशान अख़्तर बिलासपुर के पर्यटन के विकास पर किताब भी लिख चुके हैं।
