जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
तहसीलदार स्वारघाट की अगुवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट के चिकित्सक विवेक व पुलिस थाना प्रभारी स्वारघाट राजेन्द्र शर्मा की संयुक्त टीम ने स्वारघाट स्थित तीन मैडीकल स्टोर्स की चेकिंग की। हालांकि इन तीनो मैडीकल स्टोर में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री व प्रतिबन्धित दवा नही मिली है लेकिन प्रशासन की इस करवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार स्वारघाट डी आर यादव ने बताया कि यह कदम क्षेत्र मे बढ़ रहे नशे को लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह चैकिंग इस लिए की गई कि कहीं कोई दवा विक्रेता अपनी दुकान पर प्रतिबन्धित दवाइयां या नशे की दवाइयों आदि का कारोबार तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वारघाट क्षेत्र में कई मैडिकल स्टोर व अन्य क्लिनिक है सोमवार को मात्र तीन मैडीकल स्टोर्स की चैकिंग की गई। इन तीनों ही मैडीकल स्टोर्स में कोई भी आपत्तिजनक व प्रतिबन्धित दवाई नही मिली। इस संयुक्त टीम में तहसीलदार स्वारघाट डी आर यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट के चिकित्सक विवेक, थाना प्रभारी पुलिस थाना स्वारघाट राजेन्द्र शर्मा एएसआई सहदेव दत्त व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।