
जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हमीरपुर में बैण्ड 1 यानि कक्षा पहली से लेकर पाँचवीं तक के छात्रों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता चारों सदनों भाभा, आर्यभट्ट, रमन और बोस के मध्य हुआ जिसमें सभी सदनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी छात्रों के लिए यह रोमांचक प्रश्नोत्तरी बहुत महत्त्वपूर्ण साबित हुई। सदनों के प्रतिनिधि स्क्रीनिंग टैस्ट में उतीर्ण होकर चयनित हुए। सभी प्रतिभागियों ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। कक्षा पहली, दूसरी व तीसरी में रमन हाऊस का बोलबाला रहा । कक्षा चौथी में रमन व भाभा हाऊस व कक्षा पाँचवीं में बोस हाऊस ने अपना दम दिखाया। प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी इस क्विज़ का आनंद उठाया और महत्त्वपूर्ण ज्ञान अर्जित किया। समस्त क्रम में अकादमिक समन्वयक कंचन लखनपाल, बैण्ड हैड रीना ठाकुर के अतिरिक्त संगीता ठाकुर, अंजना, अभिलाषा, अशोक कुमार व पूजा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।