• Wed. Dec 17th, 2025

भारतीय कबड्डी टीम कप्तान अजय ठाकुर ने नवाजे मेधावी

Byjanadmin

Dec 17, 2018

बी आर डी स्कूल कालूझिंडा ने मनाया वार्षिक समारोह

नशे से दूर रहकर निभाएं देश निर्माण में भूमिका-डीएसपी

जनवक्ता ब्यूरो बद्दी

बीआरडी पब्लिक स्कूल कालूझिंडा का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिमसें मु य अतिथि के तौर पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान व हिमाचल पुलिस के डीएसपी अजय ठाकुर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. चन्द्रेश्वर शर्मा ज्वाईंट डायेरक्टर जिला हायर एजुकेशन उपस्थित रहे। प्रिंसिपल पूजा ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। भारतीय कबडड्ी टीम के कैप्टन अजय ठाकुर ने अपने समस्त जीवन व संघर्ष का अनुभव बच्चों से सांझा किया वहीं मेधावी छात्रों को स मानित किया । उन्होने कहा कि जीवन में कोई भी बडा मुकाम आसानी से नहीं मिलता और जो आसानी से मिल जाता है वो मुकाम नहीं होता। हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिनरात काम करो और मेहतन से न डरो। मैं एक साधारण से गांव दभोटा से हूं और मौसम कोई भी हो मैं सुबह चार बज उठकर दस से पंद्रह किमी दौड लगाता था। मैने कभी यह नहीं देखा कि बाहर ठंड या कोहरा है सिर्फ यह देखा कि आने वाला वक्त हमारा है और इसी कारण से एक कठिन दौर से गुजरकर अपनी मंजिल को प्राप्त किया। ठाकुर ने आगे संबोधन में कहा कि हमें बचपन से ही पढाई के साथ साथ अन्य विषयों में भी रूचि रखनी चाहिए तभी हमारा संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए और राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिव स्तुति, भांगडा, कवाली, पहाडी नाटी आदि बच्चों द्वारा रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। प्रिंसिपल पूजा ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का सत्कार व स्वागत किया। अन्त में स्कूल के संरक्षक बीआरडी शर्मा ने सभी अतिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर स मानित किया। इस अवसर पर बीआर डी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव प्रेम शर्मा, पूजा ठाकुर, रिंपल भार्गव, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *