• Thu. Dec 18th, 2025

मितियां पचायत की महिला प्रधान को धमकी

Byjanadmin

Dec 17, 2018

सब्जी संग्रहण केंद्र का काम रुकवाया

प्रधान ने तहसीलदार व पुलिस को शिकायत सौंपी

जनवक्ता ब्यूरो नालागढ़

नालागढ़ विस क्षेत्र की मितियां पंचायत प्रधान ने पंचायत कार्य में बाधा डालने व बदतमीजी करने बारे पटवारी सहित दो परिवारों के खिलाफ तहसीलदार व रामशहर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। पंचायत प्रधान सुनीता धीमान ने बताया कि कि गत सोमवार को जब सरकारी जमीन पर फल व सब्जी संग्रहण केंद्र का कार्य शुरू करवाया जा रहा था तब एक पटवारी व उसके सहायक पत्नी वहां आ पहुंचे व गााली -गलौच कर काम रोकने की धमकी देने लग गए व उन्होंने बडा अनाप शनाप कहा। वे धमकी देने लगे कि भविष्य में भी यहां कोई काम नहीं होने दिया जाएगा। प्रधान ने उन्हें सरकारी काम में बाधा न पहुंचाने का आग्रह किया परन्तु उन्होने एक न सुनी व पत्थरों से हमला करने लग गए। प्रधान ने काम रुकवा पुलिस को सुचित कर दिया व कहा कि यह सरकारी जमीन है व उक्त परिवार की मलकीयत नहीं है न ही उनका इस पर कोई कब्जा है। प्रधान ने तहसीलदार नालागढ़ व पुलिस को इस बारे शिकायत दी है व गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। वहीं तहसीलदार नालागढ़ का कहना है कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करके पूरी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *