• Thu. Dec 18th, 2025

पोखरी में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव संपन्न, विजेता किए गए सम्मानित

ByJanwaqta Live

Dec 17, 2025

 

पोखरी,। मिनी स्टेडियम विनायक धार में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन बुधवार को प्रशस्ति-पत्र वितरण के साथ भव्य रूप से संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी रहे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में उनकी सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और वर्ष 2030 के ओलंपिक खेलों में भी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट ने कहा कि वर्तमान युग खिलाड़ियों का है। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करने और अपने कौशल को निखारते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। खेल महोत्सव के दौरान विकास खंड स्तर पर अंडर-16 बालक-बालिका एवं ओपन अंडर-16 वर्ग की विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंडर-16 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में हाईस्कूल सलना के बावी ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा के क्रिश ने द्वितीय तथा हाईस्कूल सलना के ऋषभ रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा की कुमारी माननी प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज चैड़ी की कुमारी प्रिसा द्वितीय तथा हाईस्कूल सरणा ऐरास की कुमारी कामिनी तृतीय स्थान पर रहीं।
ओपन अंडर-16 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ग्राम पंचायत पाव के अक्षय ने प्रथम, ग्राम पंचायत सरमोला के मोहित चैहान ने द्वितीय तथा ग्राम पंचायत सरणा के युवराज सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, ओपन अंडर-16 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ग्राम पंचायत पोगठा की कुमारी स्मिता प्रथम तथा कांडई की सालू द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अनूप रावत, प्रमोद असवाल, चंद्रप्रकाश कंडारी, विक्रम कठैत, मनोज जोशी, सतीश कुमार एवं राधाकृष्ण मिश्रा ने निभाई।
समारोह में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधारानी रावत, नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह रावत, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, टी.पी. सती, पुष्पा चैधरी, जिला महामंत्री रजना रावत, सुनीता चमोला, माहेश्वरी देवी, ममता भट्ट, नारायण सिंह नेगी, सत्तू नेगी, वीरेंद्र भंडारी, अनूप सिंह रावत, संतोष चैधरी, विनय पुरोहित, आकाश चमोला, फतेराम सती, संजय बर्तवाल, नरेंद्र चमोला, अनुसुइया राणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चैहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *