थराली,। विकास खंड देवाल के दुरस्थ गांव घेस में सार्वजनिक स्थानों, दुकानों,शादी आदि कार्यक्रमों में शराब परोसने पर 1 लाख का जुर्माना एवं संबंधित ग्रामीण का बिजली कनेक्शन कटवाने फिर भी नही मानने पर कानून कार्यवाही का ऐलान किया गया हैं।
घेस की ग्राम प्रधान देवकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम पंचायत, महिला मंगल दल एवं नव युवक मंगल दल की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें गांव में शराब के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर, दुकानों के अंदर एवं शादी सहित अन्य शुभकार्यों में शराब पीने पर संबंधितों से 1 लाख का जुर्माना वसूलने के साथ ही ग्रामीण का बिजली कनेक्शन कटवाने एवं फिर भी संबंधित के द्वारा निर्णय के विरुद्ध जाने पर कानूनी कार्रवाई का संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर किसी व्यक्ति के द्वारा अभ्रद भाषा का प्रयोग किए जाने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना एवं बिजली का कनेक्शन काटने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कहा गया कि संयुक्त रूप से पारित प्रस्तावों का कड़ाई से पालन किया जाएगा,जो भी ग्रामीण परित प्रस्तावों का उल्लघंन करेंगे उसके खिलाफ परित प्रस्तावों के तहत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी,उप प्रधान नंदन सिंह, महिला मंगल दल की अध्यक्ष खिला देवी,नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बिपिन सिंह, मोहन सिंह,जानकी देवी,दीपा देवी, अनीता देवी,खगोती देवी, कलावती देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।