कबड्डी व बालीबाल दोनों में दी मात
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी,
ल्यूमिनस उद्योग द्वारा अपने परिसर के कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कंपनी के जीएम एन के खन्ना ने किया। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है और कर्मचारियों के जीवन में नीरसता न आए इसलिए ऐसे आयोजन होते रहते हैं। इस अवसर पर कबड्डी पव बॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी व बालीबाल दोनो में एमआई विभाग ने ट्रांसफार्मर विंग को करारी मात दी। विजेताओं को कंपनी के जीएम एनके खन्ना ने इनाम देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर कनल वर्मा भी उपस्थित थे।
