• Tue. Dec 16th, 2025

हैंडबाल अंडर-19 हिमाचली लड़कियां प्रतियोगिता के फाइनल में

Byjanadmin

Jan 5, 2019

हिमाचल का फाईनल मुकाबला 6 जनवरी को दोपहर को होगा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित की जा रही अंडर-19 स्कूल नेशनल लड़कियों के वर्ग की हैंडबाल प्रतियागिता में हिमाचल की टीम ने फाईनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल टीम की कोच स्नेहलता ने यह जानकारी फोन पर देते हुए बताया कि हिमाचल ने दिल्ली को 26-16 से हराया। इसके अलावा क्वाटर फाईनल में हिमाचल की टीम ने गुजरात को 18-17 से पराजित किया। प्री क्वाटर फाईनल में केरला को 18-3 से एकतरफा मुकाबले में हराया। हिमाचल का फाईनल मुकाबला 6 जनवरी को दोपहर को होगा। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रीतम धोटा, मोरसिंघी स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता रॉव व अन्य स्टाफ ने स्कूल की टीम व चीफ कोच स्नेहलता, असिस्टेंट कोच शमशेर सिंह, ऑफिशियल अश्वनी सत्ती , सुरेंद्र को फाईनल में पहुंचने के लिए बधाई दी है व फाईनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *