
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
डियारा सैक्टर बिलासपुर में चलाए जा रहे मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा शनिवार को एक निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरसी सुंदरनगर से डा. पूनम, डा. पूजा और दीक्षा ने बुजुर्गो का फिजियोथेरेपी, शुगर टैस्ट, ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जांच की। इस शिविर में प्रबंधक मनी राम ने बताया कि महीने में तीन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं और साथ ही ट्रस्ट द्वारा इन बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए चौस, कैरम बोर्ड, अखबार, गिरिराज, मैग्जीन व रोचक कहानियों की पुस्तकें और यूजिकल चेयर व बैलून की खेलें इत्यादि करवाई जाती है ताकि बुजुर्गों को इस उम्र में अकेला महसूस न हो। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश चंद, मनीराम, पूर्व पार्षद रच्छपाल सिंह, सुरेंद्र कौर, कुलविंद्र, प्रदीप, शारदा देवी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।