राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई में आठवीं राच्य स्तरीय प्रर्दशनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता अन्डर इन्सपायर अवार्ड मानक मिनिस्ट्री ऑफ साईंस एण्ड टैक्नोलोजी भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 11 जिलों के 120 स्कूलों से 124 मॉडलों की प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हे स्कूली वैज्ञानिकों के 13 मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आईण्आईण्टी दिल्ली के लिए चयनित किए गए। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आईण्आईण्टी दिल्ली में संभावित 14 से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला कुल्लू से शिवांश व आयुष चौधरीए मण्डी से खुशबू शर्माए किनौर से निवेदिता नेगीए कांगडा से नेहा शर्माए कार्तिक धीमानए सोलन से शिवाए अनुराग चौहानए सिरमौर से मनोज चौहानए शिमला से अरित्री शर्माए अभिषेकए उदय प्रकाश तथा बिलासपुर से अरीवा खान का चयन किया गया। कार्यक्रम में मु यातिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राच्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में विजेताओं को स मानित करने पश्चात इंस्पायर अवार्ड के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि चयनित मॉडलों को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित करने से पूर्व नेशनल इनोगेशन फॉउनडेशन अहमदाबाद द्वारा इन मॉडलों का सुधारीकरण किया जाएगा जिस पर प्रति मॉडल 50 हजार रूपए खर्च किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बच्चों की वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सृृजनशील और कल्पनाशील बच्चे किसी भी राष्ट्र की बहूमूल्य स पत्ति होते हैं। संवेदनाए सृृजनशीलता और सहयोग की भावना बच्चों को एक योग्य नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि खोज व अविष्कार करने की प्रतिभा बच्चों में जन्मजात होती है लेकिन सबकी क्षमताएं अलग.अलग होती है। ऐसे में हमें अपने बच्चों को मौलिक और सृजनशील बनाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चों का यही गुण समाज के नेतृत्व में मदद करने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि समाज का समावेशी विकास बच्चों को यह मौका देता है कि वह समस्याओं के निदान के लिए नई राह तैयार कर सकें।
