प्रदेश सरकार श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यह बात नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत री के तहत राजकीय उच्च पाठशाला छाम्ब भुजाण में ग्राम सुधार समिति द्वारा छह लाख 71 हजार रुपये की लागत से बनाए अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा में ही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की अनेक पाठशालाओं से अध्यापकों को राजनीतिक भेदभाव से तबादले कर पाठशालाओं को खाली किया जा रहा है। नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत अनेक पाठशालाओं में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया जा रहा है, सरकारी कार्यक्रमों में गैर सरकारी व्यक्ति को बतौर मुख्यातिथि बुलाया जा रहा जो असंवैधानिक है, जिसकी आने वाले दिनों में जनहित याचिका दायर की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से एक पूर्व विधायक की सुरक्षा के लिए चार-चार गाड़ियां भेजी जा रही हैं।
