• Fri. Dec 19th, 2025

बिलासपुर छात्र स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक उत्सव

Byjanadmin

Jan 5, 2019

स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा संतोष जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर का पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल परिसर में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में समाजसेवी तथा स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा संतोष जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा द्वीप प्रच्जवलन के साथ हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमारी शमा ने मुख्यअतिथि को शॉल और टोपी पहनाकर अभिनंदन किया और प्रवक्ता गोपाल शर्मा और निर्मल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय गान, समूह गान, वाद्य यंत्र तथा नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर पार्षद चमन गुप्ता, पार्षद नंद लाल राही, पार्षद कृष्ण लाल उपाध्याय, कमलेंद्र कश्यप उपाध्यक्ष नप, समाजसेवी कृष्ण कांत शर्मा, पार्षद रिशू व कौशल्या आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मेधावी बच्चों को स मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *