• Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा जयहिंद

प्रदेश सरकार दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ

अरूण डोगरा रीतू,
जंद्रो (ज्वाली, कांगड़ा )

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज श्रद्धा में हाथ जोड़कर और पूरे सम्मान के साथ सिर झुकाकर सीआरपीएफ के जवान शहीद तिलक राज जो इस महीने की 14 तारीख को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए है, को अंतिम सम्मान देने में राज्य का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने आज कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र में पैतृक गांव जंद्रो जाकर तिरंगे में लिपटे शहीद तिलक राज के ताबूत पर माल्यार्पण कर उनको अंतिम सम्मान दिया।
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन द्वारा टक्कर मारने के परिणामस्वरूप सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए और पांच अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शहीद के पिता लायक राम, माता, पत्नी और शहीद के परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद तिलक राज ने देश की खातिर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
शहीद तिलक राज की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में हुई जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भाग लिया।
शहीद के भाई बलदेव सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।
ग्रामीणों ने “शहीद तिलक राज अमर रहे“ और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा सैनिकों की हत्या कायरतापूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस प्रकार के नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगा और देश पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के अतिरिक्त शहीद की पत्नी को सरकारी रोजगार सहित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही गांव में निराशा की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार के लिए ताबूत ले जाने से पहले लोगों ने शहीद के घर जाकर उन्हें अंतिम सम्मान दिया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व सीएम और सांसद शांता कुमार, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, विधायक अरुण मेहता, राकेश पठानिया, अर्जुन सिंह, केसीसीबी के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, पूर्व सांसद कृपाल परमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार, हरबंस राणा, पूर्व विधायक अजय महाजन, संगठन सचिव पवन राणा, भाजपा अनुसूचित जाति राष्ट्रीय मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर, डीआईजी डॉ. अतुल फुलजेले, सीआरपीएफ के डीआईजी ओंकार सिंह चाढ़क, सहायक कमांडेंट एम. एस. शेखावत, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल, आरओ भारतीय सेना योल कैंट कर्नल मनीष धीमान और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को सम्मान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *