धारा 370 एवं अनुच्छेद 35-ए हटाई जाए ताकि हो सके शांति
आतंकी संगठनों को देश से उखाड़ फेंकने की रखी मांग
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले का पूरे देश में जोरदार विरोध हो रहा है। इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। साथ ही आतंक को सख्ती से कुचलने की मांग हो रही है। इसी कड़ी में जिला लघु उद्योग संघ ने बिलासपुर के औद्योगिक क्षेत्र में आतंकवाद का पुतला जलाया। इस अवसर पर जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा और महासचिव दीप चंद नडडा ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर हमला कर नपुसंकता का परिचय दिया है। उन्होंने घटना की कड़ी निदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों को देश से उखाड़ फेंकने की मांग की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अशांति का सबसे बड़ा कारण धारा 370 एवं अनुच्छेद 35-ए है। इन्हीं दोनों के कारण जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल है, जिसकी आड़ में कश्मीरी अलगाववादी पाकिस्तान की शह पर कश्मीरी नौजवानों को बरगलाकर कश्मीर की आजादी के नाम पर उग्रवाद की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मोदी सरकार कड़ा कदम उठाकर धरती का स्वर्ग कहलाने वाले कश्मीर में धारा 370 एवं अनुच्छेद 35ए हटाकर शांति बहाली और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी। दरअसल धारा 370 एवं अनुच्छेद 35ए की आड़ में दो क्षेत्रीय पार्टियों के नेता लोगों की भावनाओं को भड़का कर अर्धदशक से भी ज्यादा समय से प्रदेश में जमे हुए हैं और प्रदेश विकास की दौड़ में सम्पूर्ण भारत से बहुत पीछे छूट गया है। उन्होंने आतंकवादियों को फंडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा कहा कि देश में पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों के साथ आतंकवादी का व्यवहार किया जाए। जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा तथा महासचिव दीपचंद नडडा के अलावा कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारियों इंद्र डोगरा, सुंदर डोगरा, डॉ अश्वनी डोगरा, आदर्श बोहरा, राजिंदर जेपी, संजय शर्मा, नोपाल गुप्ता, राजू खन्ना, अशोक गुप्ता, जगदीश चंद, जसजीत वालिया, प्रवीण शर्मा, अरूण डोगरा रीतू, पारस गौतम, व अन्य उद्योगपति भी उपस्थित रहे।