• Sat. Nov 23rd, 2024

आतंकवादियों व पाकिस्तान को सबक सिखाए केंद्र सरकार : पवन कुमार धीमान

Byjanadmin

Feb 16, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों व पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण सभा के उत्तर क्षेत्र संगठन प्रभारी पवन कुमार धीमान ने आंतकवादी का खात्मा करने व पाकिस्तान को उसके कुकृत के लिए सबक सिखाएं जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले काफी समय से आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। सैंकड़ों की संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की प्रभावित परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाए व उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सेना के अधिकारियों को आतंकवाद व पाकिस्तान से निपटने के लिए पूरे अधिकार देने चाहिएं ताकि भविष्य में वे ऐसी शर्मनाक व दर्दनाक घटना को अंजाम न दे सकें। उन्होंने ज्वाली क्षेत्र के शहीद तिलक राज के परिवार को भी सांत्वना दी और कहा कि सभा हर समय शहीद के परिवार के लिए खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *