जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 20 फरवरी बुधवार को आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 10 बजे 7.46 करोड़ ब्रह्मपुखर से सैली वाया दयोथ, 5.09 लाख दयोथ से लाहघाट सड़कों को अपग्रेड करने का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 5.2 करोड़ से जुखाला में 33/11 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास, गसौड़ में भारतीय जनता पार्टी नयना देवी मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होंगे और एक बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4.79 करोड़ की लागत जड़ौली से दलेत से सड़क का उदघाटन, कोटखास पंचायत के बेरड़ा गांव साढ़े 28 करोड़ की लागत से बने सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे। इसके बाद बस्सी में आयोजित आभार रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा मौजूद रहेंगे।